कोतवाली देहात पुलिस ने किया सफल अनावरण- शादी का दवाव बनानें के कारण लडकी को मारा
सुल्तानपुर ग्राम चकरपुर थाना कोतवाली देहात एक लडकी का शव खेत में मिला है। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा वादी की तहरीर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम लगायी गयी थी।अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात श्याम सुंदर ने जनपद सुलतानपुर पुलिस पर पंजीकृत मु0अ0सं0 11/2024 धारा 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त अंकुर कोरी पुत्र स्व0 रामअमीर निवासी चकरपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर उम्र 23 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 12.01.2024 को समय 06.40 बजे लोहराममऊ अण्डर वाई-पास के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतका के मोबाइल की बरामदगी अभियुक्त की निशादेही पर किया गया तथा अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त का 03 वर्ष से लडकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, लडकी शादी करनें का दवाव बना रही थी। घटना के रात लडकी को बगीचे में मिलनें को बुलाया तथा गला दबाकर सर में ईट से प्रहार किया जिससे लडकी की मौके पर मृत्यु हो गयी। लडकी के मोबाईल तथा सर में मारी गयी ईट को एक जमीन में गाढ़ दिया जिससे किसी को पता न चले। पुलिस द्वारा पूछताँछ करनें पर अभियुक्त द्वारा पूरी घटना को बताया गया।
Post a Comment