मंत्री कौशल किशोर नें क्षेत्र की जानता के साथ की बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मंत्री कौशल किशोर नें क्षेत्र की जानता के साथ की बैठक

 


लखनऊ जॉगर्स पार्क, में मोहनलालगंज लोकसभा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बंधुओ के साथ बैठक की जिसमे सभी लोगों ने अपने घर से लाए भोजन को सामूहिक रूप से किया और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। उपस्थित सभी लोगों ने श्री रामजन्मभूमि में प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 दिवसीय व्रत अनुष्ठान का पालन करने का स्वागत किया।

बैठक में तय किया गया कि श्री रामजन्मभूमि में रामलला के आगमन पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाने के साथ साथ यह भी तय किया गया कि प्रभु श्री राम जी के आगमन से पूर्व तन और मन की शुद्धि के लिए 14 जनवरी से 22 जनवरी तक नवरात्रि की तरह व्रत रहें और शुद्ध शाकाहारी सात्विक भोजन करें और हर तरह के व्यसन से दूर रहें। 

कौशल किशोर ने कहा कि सभी लोग अपने घर पर प्रतिदिन दीप जलाकर उजाला कर दीपावली मनाएं और सभी किसान भाई अच्छी फसल उपजे इसलिए अपने खेतों के कोने कोने में एक एक दीप जलाएं।

No comments