सीएमओ ने किया बीएसपी एम सत्र का निरीक्षण
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खंड बलरामपुर के अंतर्गत फत्तेजोत ग्राम के पंचायत भवन पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित एएनएम प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था। एएनएम प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि अब तक 65 बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी बेहतर देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अभियान में सभी नौ माह से पांच वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं जिससे उन्हें कमजोरी और कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों को पिलाने से उनकी इम्युनिटी बढ़ेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने अभिभावकों से अपील किया कि जिनके बच्चों ने विटामिन-ए की खुराक अब तक नहीं पिया है उन्हें इस बार किसी भी हालत में विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं। निरीक्षण के समय आशा मुर्ता देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ज्योति गिरी उपस्थित रहे।
Post a Comment