पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों को एक विशेष अभियान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों को एक विशेष अभियान

 


कानपुर समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ बदलाव व सर्व समाज के पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों को एक विशेष अभियान चलाकर न्याय दिला रहे ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा अपने निश्चित किए गए शनिवार और रविवार में पीड़ितों व न्याय से वंचितों को न्याय दिलाने हेतु कार्यालय के 24 घंटे निशुल्क खुले द्वार वाले अभियान के तहत दिनांक- 06 जनवरी 2024, दिन शनिवार को कार्यालय में दर्जनों पीड़ित एवं न्याय से वंचित लोग व परिवार न्याय हेतु ऑपरेशन विजय कार्यालय पहुंचे जिनकी समस्याओं पर ऑपरेशन विजय कार्यालय द्वारा करवाई करवाई गई उन पीड़ितों में कानपुर नगर का एक निषाद परिवार भी पहुंचा, जिसने कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त को संबोधित पत्र की एक कॉपी ऑपरेशन विजय प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव को संबोधित कार्यालय में दी जिसमें लिखा  है कि, प्रार्थी बृजेश कुमार निषाद पुत्र श्री रामकुमार निषाद, मकान नंबर- 634, अशोक नगर, थाना- कल्याणपुर, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हूं। दिनांक- 29 दिसंबर 2023 समय लगभग शाम के 6:00 बजे पड़ोस में रहने वाले दुर्गा प्रसाद मिश्रा पुत्र अज्ञात, सुशील मिश्रा, आदित्य मिश्रा पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्रा व कलेक्टर मिश्रा सहित अज्ञात 10 - 12 साथियों ने अपने हाथों में बल्ली, सावड़ व अवैध हथियारों से लैस होकर प्रार्थी के नवनिर्मित दीवाल को गिरते हुए, प्रार्थी के परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी हमने तहरीर थाना कल्याणपुर में दी तो वहां पुलिस ने हमारी तहरीर पर कार्रवाई न करते हुए अलग अपनी तरफ से दो-तीन लाइनों की एक तहरीर लिखवा कर जबरदस्ती हमारी घायल पत्नी से हस्ताक्षर कराकर साधारण 323, 504 में एनसीआर दर्ज कर ली। जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ गए व अपराधियों ने दोबारा दिनांक- 31 दिसंबर 2023, समय लगभग रात्रि के 11:00 बजे उपरोक्त दबंगों ने अपने कोचिंग सेंटर से 40 - 50 अज्ञात लड़कों के साथ घर में कूद कर लाठी डंडों से पूरे घर में तोड़फोड़ मचा दी व हमारी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए, उसके सर में व छाती में ईंटों से हमला किया, जिसमें उसका सर फट गया व छाती की कई पसलियां टूट गई, जो वर्तमान समय में हैलेट कानपुर में भर्ती है, जिसे लगातार उल्टियां हो रही हैं व हालत गंभीर है। जिसकी तहरीर जब हमने थाना कल्याणपुर में दोबारा दी तो वहां के इंस्पेक्टर हमें लगातार टरकाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे हम व हमारा परिवार आहत होकर न्याय एवं कार्रवाई हेतु अंतिम गुहार आपसे लग रहे हैं, और यदि आपसे भी हमें न्याय नहीं मिला, तो हमें परिवार सहित आत्मदाह कर अपने जीवन लीला समाप्त करने के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं होगा।

    जिस पर ऑपरेशन विजय प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वी.के. सिंह (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद ने गंभीरता से लेते हुए, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषियों पर कार्रवाई हेतु कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार व पुलिस उपयुक्त (पश्चिमी) आकाश पटेल को पत्र लिखा है, जिसकी जानकारी ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह (आईपी) ने एक विशेष प्रेस वार्ता में दी। साथ ही ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने कहा कि ऑपरेशन विजय कार्यालय में लगातार पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों की बढ़ती संख्या दर्शाती है, कि सरकारी तंत्र विधवत अपने जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।


     

No comments