पीएम को ज्ञापन देने की मांग पर नज़रबंदी का विरोध
लखनऊ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उनकी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कल 25 जनवरी 2024 के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलंदशहर कार्यक्रम के दौरान पांच सूत्रीय ज्ञापन दिए जाने के अनुरोध के क्रम में पार्टी पदाधिकारी देवेंद्र सिंह और प्रदीप सिंह को मेरठ और बुलंदशहर पुलिस द्वारा आज सुबह से नजर बंद किए जाने की तीखी भर्त्सना की है
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदेश में आवारा पशुओं के कारण फसलों के भयानक नुकसान, सत्ता समर्थित भूमाफियाओं तथा नेताओं द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जे, सत्ता संरक्षित अवैध खनन एवं अवैध वाहनों के संचरण आदि के संबंध में ज्ञापन दिए जाने हेतु अनुमति मांगी थी.
जहां उन्हें अब तक अनुमति नहीं मिली है, वहीं देवेंद्र सिंह और प्रदीप सिंह को सुबह से उनके घरों में हाउस अरेस्ट में रखा गया है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि उनकी पार्टी को ज्ञापन हेतु अनुमति नहीं मिलती है तथा तत्काल यह अवैध नजरबंदी नहीं हटाई जाती है तो कल सुबह वे गांधी प्रतिमा, हजरतगंज, लखनऊ पर महात्मा गांधी के मूर्ति के समक्ष उपस्थित होकर मौजूदा सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे.
Post a Comment