रामलला के दर्शन को उमड़े भक्तगण
अयोध्या और आस पास ज़िलों के स्थानीय निवासियों से निवेदन है कि भारी भीड़ को देखते हुये "बालक राम" दर्शन का कार्यक्रम दो चार दिन के लिये स्थगित कर दें और प्रशासन का सहयोग करें।अभी तक ढाई, आज ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के और दर्शन करने की संभावना है।हालत यह है कि स्वयं मुख्यमंत्री योगी को आनन फ़ानन अयोध्या में आना पड़ रहा है और एडीज़ी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार साहब भीड़ को सम्भाल रहे हैं। स्थानीय लोगों का आज ही जन्मभूमि पर पहुँच कर दर्शन वाला फोटो सोशल मीडिया पर छोड़ना, होड़ वाले हालात को बढ़ावा दे रहा है।इसलिए स्थानीय अयोध्या, गोंडा, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी आदि के लोगों से निवेदन है कि अपने रामलला दर्शन को हफ़्ते 10 दिन के लिए स्थगित कर दें।
Post a Comment