पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष ने किया ऐक्सन कच्ची शराब पर कार्यवाही से कुछ तथा कथित हालत ख़राब गलत सूचना दे दबदबा कायम कराना चाहते सूत्र - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष ने किया ऐक्सन कच्ची शराब पर कार्यवाही से कुछ तथा कथित हालत ख़राब गलत सूचना दे दबदबा कायम कराना चाहते सूत्र

 सूत्र बस्ती में कुछ ऐसे तथाकथित है जो सच को दबाने का ठेकेदार बन गये हैं लेकिन सच्चाई को छुपाने को लेकर ग्रुप में छूटी खबर ब्रेकिंग कराते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि सच्चाई कड़वा होता है लेकिन अपने उस कुछ पुरानी सुराखिया दिखाते हैं अपना दबदबा कायम कराना चाहते सूत्रों से पता चला कि झोलाछाप डॉक्टर की तरह दिन भर यही काम है तथा कथित का सच 



 बस्ती पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाएं जा रहे अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष के ऐक्सन के अबैध कच्ची शराब 140लीटर  कन्हैपुर माझा क्षेत्र सरयू नदी के किनारे से बरामदगी के संबंध में स्टीमर से कुछ व्यक्ति द्वारा सरयू नदी मे स्टीमर से कच्ची शराब लेकर आते हैं यह सूचना पर मुझे थाना अध्यक्ष छावनी जनपद बस्तीद्वारा मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना स्थानी से पुलिस फोर्स को उद्देश्य अवगत कराते हुए  नदी के किनारे टीम  बनाकर व उमीद बरामदगी एवं  गिरफ्तारी हेतु टीम को निर्देशित कर भेजा गया सरजू नदी के तट से अवैध कच्ची शराब 140लीटर एवं एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर मुकदमा अपराध संख्या 305/2023धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, पंजीकृत कराया गया ,बादी मुकदमा  उप, निरीक्षक वीरेंद्र यादव , थाना छावनी जनपद बस्ती,बनाम --तेज बहादुर पुत्र चैतू निवासी, भिखारीपुर थाना छावनी जनपद बस्ती बरामदगी   एवं एक अदद मोटर  साइकिल जिसका नम्बर UP51BF0559HFDelix को दाखिल किया गया समाचार पत्रों में 400 लीटर अबैध छाप गया है जो मनगढ़ंत सूचनाओं हैं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया है अन्य आरोप लगाए गए मिथ्या है

गिरफ्तारी करने वाले टीम मुकदमा अपराध संख्या 305/2023 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम  अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया   


No comments