डॉ नरेंद्र पटेल को तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर रोहनिया विधायक ने दी बधाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डॉ नरेंद्र पटेल को तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर रोहनिया विधायक ने दी बधाई

 


रोहनिया डॉ नरेंद्र पटेल को तीसरी बार अपना दल एस वाराणसी के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर विधायक रोहनिया डा सुनील पटेल, विधायक मड़ियाहूं डा राजकुमार बर्मा, डा.महेन्द्र सिंह पटेल प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन्स व प्रदेश सचिव अपना दल एस,धीरेन्द्र सिंह सोनू प्रदेश उपाध्यक्ष यूवा मंच संजीव कुमार सिंह,अनवर प्रधान ने पुष्प गुच्छ देकर व मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दिया। इसके अलावा वाराणसी जिले के अपना दल एस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो में खुशी की लहर छा गयी।

No comments