इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

 धर्मेंद्र कुमार मिश्र तहसील संयोजक तथा विकास अग्रहरि बनाए गए सह संयोजक। 



मेंहदावल तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को मेंहदावल कस्बे में सम्पन्न हुई।बैठक में पत्रकारों के मान-सम्मान की रक्षा तथा संगठनात्मक मज़बूती पर बल दिया गया।इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया।दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कुमार मिश्र को तहसील संयोजक तथा विकास अग्रहरि को सह संयोजक बनाया गया।



बैठक में पत्रकारों ने कहा कि ज़िले का एक संगठन संगठन इन दिनों सियासी चोला ओढ़ चुका है।इन विषम परिस्थितियों में पत्रकारों का अपना एक निष्पक्ष और गैर राजनीतिक पत्रकार संगठन होना ज़रूरी है।विचार विमर्श के बाद सभी ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया।सर्वसम्मति से दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कुमार मिश्र को संगठन का तहसील संयोजक तथा विकास अग्रहरि को सह संयोजक बनाया गया।संगठन की अगली बैठक 07 जनवरी 2024 को मेंहदावल में पुनः आयोजित की गई।इस बैठक में संगठन की सदस्यता तथा कोर कमेटी के गठन पर मंथन होगा।बैठक में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र कुमार मिश्र,विनोद अग्रहरि,वासुदेव यादव,बेचन यादव,इज़हार शाह,शोएब सिद्दीक़ी, सुनील यादव,केसी चौधरी,प्रेमनारायण राय, दिनेश चौरसिया, पिन्टूलाल,मुश्ताक अहमद,रफ़ीक़ अहमद,के.डी.सिद्दीक़ी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments