किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर किया गया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर किया गया सम्मानित

 


संत कबीर नगर  देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण चौधरी चरण सिंह जी की जयंती जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन परिसर में हुआ जिसका शुभारंभ मा0 विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष भाजपा जगदंबा लाल श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं प्रगतिशील कृषकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। 

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित उत्पादों एवं योजनाओं का स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार किया गया तथा नवीन तकनीकी की जानकारी प्रदर्शित की गई जिसका अवलोकन मा0 विधायक मेहदावल, मा0 विधायक धनघटा, जिला अध्यक्ष भाजपा एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों से आए हुए किसान भाइयों द्वारा स्टालों/प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करते हुए पूरा लाभ उठाया गया।


मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने किसानों को ग्राम देवता के रूप में नमस्कार करते हुए अपने संबोधन में कहा कि किसान ही हैं, जो सोने चांदी से नहीं बल्कि मिट्टी से प्यार करते हैं, एक समय था जब ढेकुल से सिंचाई , बैल से खेत की जुताई बुवाई हुआ करती थी, खेती करना कठिन था, परंतु समय के साथ तकनीकी बदली, सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप अन्य सिंचाई की  यंत्र उपलब्ध कराना कर रही है, खेत की जुताई ,बुवाई ,कटाई , मड़ाई के लिए विभिन्न यंत्रों को 80% अनुदान पर दे रही है, उत्पादन का सरकार अच्छा मूल्य दे रही है, कृषक भाइयों से अपील है कि कृषक उत्पादक संगठन बनाएं, कृषक उत्पादक संगठन ही भविष्य में समस्त कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आज सम्मानित होने वाले समस्त कृषक भाइयों से अपील है कि वह अपने क्षेत्र सहित जनपद के किसानों के बीच जाएं और अपने अनुभव को साझा करते हुए अन्य किसानों को भी नवीन तकनीकी के संबंध में प्रोत्साहित करें।

मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार में समस्त प्रकार के बीज , उर्वरक, यंत्र सुचारू रूप से प्राप्त हो रहा है , भारत सरकार किसान को प्रतिवर्ष से 6000.00 धनराशि उपलब्ध करा रही है , जिससे किसान अपनी खेती को  ससमय कर पा रहे हैं, इसी प्रकार बिजली पानी नि:शुल्क मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का सपना था कि किसान सशक्त एवं समृद्ध हो, जिसको साकार करने का कार्य केंद्र एवं राज्य सरकार कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भाजपा जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार किसानों को बीज उर्वरक यंत्र एवं अन्य संसाधन अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जो 15 नवंबर 2023 से चलकर 26 जनवरी 2024 तक पूरे देश में चल रही है, देश के किसान, नौजवान एवं समस्त वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है ।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसान पृष्ठभूमि से थे और प्रधानमंत्री के रूप में जब देश का नेतृत्व किए तो वह किसानों के हित और किसानों के लिए निर्णय लेने में कभी पीछे नहीं हटे। एक किसान परिवार से आने के बावजूद अच्छे प्रशासक रहे एवं किसान एवं जनमानस के हित के लिए अनेकों लाभकारी निर्णय लिए।

पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रगतिशील कृषक सेतवान राय ने अपने संबोधन में कहा कि कृषक गौरैया से लेकर गवर्नर को अन्न उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं , कृषक अपने खेती-बाड़ी के ढंग को बदलें, नवीन तकनीकी अपनाएं, देश कृषि एवं ऋषि पद्धति के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है , वर्तमान सरकार कृषि एवं ऋषि दोनों को आगे बढ़ा रही है। 

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर गेहूं के उत्पादन हेतु लाल जी ,उमाकांत ,सरसों उत्पादन हेतु राम  उजागिर, सेतवान राय , धान उत्पादन हेतु रामरति , राम उजागर चौधरी, तिल उत्पादन में हरिहर चौधरी सियाराम चौधरी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि पशुपालन के क्षेत्र में हरिश्चंद्र द्विवेदी, ब्रह्मदेव प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव, रामचंद्र को पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि राम लखन , चंद्रमणि राय, दिलीप सिंह, दिव्यांशु राय को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अच्छा खेती करने हेतु राम विजय एवं बंशीधर को केला की खेती हेतु छांगुर प्रसाद, सेतु मौर्य को फूलगोभी की खेती,  सुरेंद्र प्रसाद पाठक आलू , नंदलाल सिंह को आलू , आशुतोष एवं जनार्दन को शंकर टमाटर की अच्छी खेती हेतु सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मत्स्य पलक कृषकों में राजेंद्र , नागेश्वर, अमरनाथ , त्रिभुवन प्रसाद, रणविजय सिंह , श्रीमती सुगंध , राम प्रवेश, रवि कुमार को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वीरेंद्र कुमार पांडेय निवासी ग्राम उमिला विकास खंड सेमारियावां को उन्नतशील खेती एवं अनिल राय ग्राम पट्टी बड़गो हैसर बाजार को श्री अन्न की खेती के लिए सम्मानित किया गया।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक द्वारा मा0 जनप्रतिनिधिगणों सहित उपस्थित सभी सम्मानित किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार जोखू लाल यादव एंड पार्टी द्वारा स्वागत गीत एवं लोकगीत के माध्यम से उपस्थित किसान भाइयों का उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा गणेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष भाजपा ज्ञानेंद्र मिश्रा, मा0 सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश निषाद, उपनिदेशक कृषि राकेश कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्रा जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल और कोऑपरेटिव हरिप्रसाद जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी रवीश चंद्र सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए सम्मानित कृषक एवं अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


No comments