अन्या ने संभाली कमान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अन्या ने संभाली कमान

 


लखनऊ विकसित भारत संकल्प यात्रा गोड़ा विकास खण्ड मछरेहटा मे वहां की CHO अन्या सिंह व प्रती अपनी टीम के साथ हिस्सा लिए हिस्सा ही नही बल्की अन्या ने अपने वकक्तव्य मे आउष्मान भारत योजना के बारे मे भी जनता को जागरूक किया कि यह योजना केंद्र और राज्य की दोनों ही सरकारे चाहती है की सभी पात्र लोगो को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त हो   और लोगो के कार्ड भी बनाये अन्या एक बहुत मेहनती अधिकारी है गांव के लोगो का भी यही कहना है कि ऐसा अधिकारी अभी तक हमने नही देखा इनका मुख्य उदेश्य है की लोगो के बीच मे रहकर मदद करना जिसके कारण इनकी जनता के बीच मे काफ़ी अच्छी छवि है

No comments