थैलेसिमिया मेजर नामक बीमारी जूझ रहा था गरीब समाज सेवी प्रदीप सिसोदिया किया सहयोग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थैलेसिमिया मेजर नामक बीमारी जूझ रहा था गरीब समाज सेवी प्रदीप सिसोदिया किया सहयोग

 


सन्त कबीर नगर नंदलाला निषाद ग्राम कैथवलिया,बेलहर के पौत्र अंकित उम्र 6 वर्ष है, अंकित को थैलेसिमिया मेजर नामक बीमारी है जिसमे हिमोग्लोबिन कम होते रहता है जब इन्हे खून चढ़ता है तभी आगे चल पता है मुंबई वाडिया हॉस्पिटल में बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन करके इलाज हेतु डाक्टरों ने सुझाव दिया लेकिन आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से नही जा पा रहे हैं, सीएमओ डा0 रामानुज कन्नौजिया से वार्ता के उपरांत परिवार सहित गया वहां उन्होंने तत्काल अपने पूरे स्टाफ के साथ मदत का निर्देश दिए और मेडिकल कॉलेज के लिए पत्र लिखकर मदत का प्रयास किया, नन्द लाल ने बताया कि जनपद में बहुत लोगों से मदत मांगी लेकिन किसी ने कुछ मदत नहीं किया गांव के ही हाजी इलियास ने मुझे प्रदीप सिसोदिया से सहयोग के लिए बात किया और उन्होंने तत्काल जिला मुख्यालय बुलाकर सीएमओ साहब से मुलाकात कराया,प्रदीप सिसोदिया ने बताया कि पीजीआई में बात करके ईलाज की व्यवस्था किया हूं और इस्तीमेट बनवाकर चिकित्सा में व्यय होने वाले पूर्ण धनराशि की व्यवस्था कराने का अस्वासन दिया,

No comments