सांसद प्रवीण निषाद द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सांसद प्रवीण निषाद द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ,


 रिपोर्ट इज़हार शाह

संत कबीर नगर  प्रभा सेवा समिति  के तत्वाधान में ब्लूमिंग बड्स स्कूल की सभी शाखों के बीच खेल महाकुंभ का आयोजन किया गयाl इस खेल का आयोजन इंडस्ट्रियल एरिया के विशालकाय प्रांगण में किया गया lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत कबीर नगर  सांसद  प्रवीण निषाद जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप संत कबीर नगर के मुख्य विकास अधिकारी संत प्रसाद जी ने कहा कि खेलकूद का आयोजन एक अच्छी परंपरा का द्योतक है इसमें बच्चों के मानसिक शारीरिक और बौद्धिक रूपों का विकास होता है, वैसे तो मैं जहां तक जानता हूं कि प्रभादेवी तथा ब्लूमिंग बड्स एकेडमी के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी द्वारा इस तरह के आयोजन अपने सेवा काल में भी करते रहे हैं और आज भी उनके इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से मैं बेहद गदगद हूं क्योंकि खेलकूद से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और मैं यह उम्मीद करता हूं अपने आशीष बच्चन के साथ किस तरह के आयोजन तभी कब्र होते रहना चाहिए,

 संस्था  की प्रबंध निदेशकl श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी एवं समन्वयक विजय राय एग्जीक्यूटिव हेड गिरीश चंद्र मिश्रा व्यवस्था प्रमुख राजेश पांडे आदि संस्था कर्मियों ने माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ ,उत्तरी एवं बुके भेट कर स्वागत किया l कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन कबूतर उड़ाकर पटाखे छोड़कर एवं गुब्बारे को उड़ाकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गयाl मशाल के माध्यम से संस्था के जागरूकता का परिचय कराते हुए पूरे प्रांगण में दौड़ लगाई गईl

कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश मिश्रा आस्था जायसवाल ने किया तथा खेल की कमेंट्री प्रयाग नारायण शुक्ला एवं संदीप पांडे ने किया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद प्रवीण निषाद द्वारा अपने उद्बोधन में  कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, यह हमारे स्वास्थ्य कौशल एवं व्यक्तित्व, विचारों का सम्यक प्रवाह होता है lखेल हमारे जीवन में उत्साह एवं उमंग का परिचायक होता है उन्होंने अपनी उद्बोधन में बच्चों को एक स्लोगन सुनाया जिसमे कहा कि , बाबू पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब,

खेलोगे कूदोगे तो बनोगे उसके भी बाप  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी संत प्रसाद ने अपने संबोधन  में कहा की खेल हमारे दैनिक जीवन का  हिस्सा है इसके माध्यम से हम घर,समाज एवं विश्व पटल पर अपना परचम लहरा सकते हैं आने वाला समय खेल को और ज्यादा प्रभावी बनाएगा उन्होंने अपने संबोधन में संस्था के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से सर्वमुखी विकास संभव हो सकेगा तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन हो सकेगा इस अवसर पर  200 मी  400 एवं 800 मीटर दौड़ का आयोजन कराया गयाl जिसमें 200 मीटर की दौड़ में बैजनाथ यादव नवनीत यादव एवं राजकुमार सिंह ब्लूमिंग बड्स मेन ब्रांच ने  क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया 200 मीटर की बॉयज सीनियर रेस में अनुष्का गुप्ता साक्षी चौधरी निधि यादव क्रमशः गिड़ा ब्रांच एवं मेन ब्रांच के प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया , 800 मी सीनियर बॉयज  में विश्वास यादव  अभिषेक यादव एवं शालिनी तीनों प्रतिभागियों ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया 400 मी सीनियर बॉयज में बैजनाथ यादव नितिन यादव एवं श्रेयांश पांडे ने क्रमशः मेन ब्रांच एवं गिड़ा ब्रांच के प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित कियाl यह कार्यक्रम 27, 28 एवं 29 दिसंबर तक चलेगा 28 दिसंबर को क्रिकेट कबड्डी वालीबाल जूनियर एवं सीनियर वर्ग तथा 29 दिसंबर को 4× 400 मी दौड़,  टग ऑफ वार, डिस्कस थ्रो आदि सहित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अरविंद पाठक अध्यक्ष औद्योगिक संघ, संत कबीर नगर आनंद तिवारी सांसद प्रतिनिधि, सुधांशु सिंह भाजपा नेता ,अरुण पांडे जिला युवा कल्याण अधिकारी, अनुराधा दुबे क्षेत्रीय युवा कल्याण, क्षेत्रीय व कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता  मंगेश जी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी , श्री गिरीश चंद्र मिश्रा, राजेश कुमार पांडे ईश्वर शरण चतुर्वेदी नेहा राय ,तूलिका मिश्रा ,प्रज्ञा मौर्य, शांभवी रीता यादव, सुप्रिया, शशांक श्रीवास्तव अनुराधा अनुराग धवन, संदीप पांडे राजू गरी, ओमप्रकाश मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही 

        

No comments