संतकबीरनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रेमिका की हत्या कर शव को खाली पड़े मकान में छिपा देने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रेमिका की हत्या कर शव को खाली पड़े मकान में छिपा देने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 


सन्त कबीर नगर थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम देवदाड मे खाली पड़े मकान में एक युवती का शव बरामद हुआ था । जिसके उपरान्त थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोर्स्टमार्टम हेतु भेजा गया था तथा मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 1177/2023 धारा 302/201/506 भा0द0वि0 बनाम शिशुपाल गौतम पुत्र सदानन्द निवासी देवदाड थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर पंजीकृत किया गया था । 

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद  सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  ब्रजेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पर मु0अ0सं0 1177/2023 धारा 302/201/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त नाम पता शिशुपाल गौतम पुत्र सदानन्द निवासी देवदाड थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर को दलेलगंज के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 


शिशुपाल गौतम पुत्र सदानन्द निवासी देवदाड थाना कोतवाली खलीलाबाद 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतका से मेरा प्रेम सम्बन्ध था, इस बात की जानकारी किसी को नही थी । जब मृतका के घर वालो को इस बात की जानकारी हुयी तब वह लोग मृतका की शादी तय कर दिये और उसकी मंगनी भी कर दिये । फिर मृतका ने मुझसे मिलना जुलना और बातचीत करना भी कम कर दिया था तो उसे धमकाकर शादी को तोड़ने के लिए कई बार दबाव बनाया लेकिन वह तैयार नही हो रही थी  जब मृतका अपनी चाची के घर से जा रही थी तो रास्ते में मुझसे मिली जिसे पड़ोस में खाली पड़े खपरैल के मकान पर बातचीत करने के बहाने ले गया और उसका मुंह दबाकर ताकि वह शोर न करने पाये शान्त कर गमछे से उसका गला जोर से कस दिया और जब वह शान्त हो गयी तथा उसका हिलना डुलना बंद हो गया तो वहाँ से भाग गया ।  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल, उ0नि0 श्री दुर्गविजय सिंह, उ0नि0 श्री संजय कुमार वर्मा,  का0 विनय कुमार, का0 राकेश कुमार, का0 बीर बहादुर यादव, का0 चन्दन यादव व का0 विजय कुमार गौतम

No comments