जंतर-मंतर पर पेंशनरों का अनशन जारी
नई दिल्ली ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पेंशनरों का जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा । दक्षिण भारत के कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल से आये पेंशनर न्यूनतम पेंशन 7500/- महीना, डी ए , मुफ्त चिकित्सा सुविधा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सभी को समान रूप से हायर पेंशन का लाभ की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन पर बैठे । समिति पिछले 7 वर्षो से न्यूनतम पेंशन बढ़ाये जाने के लिए देशभर में आन्दोलन कर रही है। प्रधानमंत्री द्वारा दो बार मुलाकात के दौरान पेंशनरों के प्रति सहानुभूति जताए जाने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कारवाई न होने से पेंशनरों में रोष व्याप्त है। इसलिए पेंशनर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। यदि सरकार 2-3 दिन में कोई निर्णय नहीं लेती है तो समिति के राष्ट्रीय नेता आमरण अनशन पर बैठेंगे और माँगे पूरी होने तक नही उठेंगे। आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने समिति के राष्ट्रीय नेताओ को बुलाकर उनकी समस्याओं को जानकर श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से बात करने का आश्वासन दिया।
आज क्रमिक अनशन पर मुख्य समन्वयक रमाकांत नरगुंड और तेलंगाना व आन्ध्र प्रदेश की अध्यक्षा श्री लक्ष्मी करवड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पेंशनरो ने अनशन में भाग लिया । अनशन स्थल पर सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत , महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत पी एन पाटिल, आंबेकर जी,राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा ,राजीव भटनागर , तपन दत्ता, उमा कांत सिंह, रघुनन्दन सिंह , बाल मुकुंद मिश्रा ,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शोभा आरस, महामंत्री सरिता नारखेडे ,राजनी जाधव, आदि ने सम्बोधित किया। क्रमिक अनशन कल भी जारी रहेगा ।
Post a Comment