सीडीओ के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में पी0एम0 विश्वकर्मा योजनान्तर्गत प्रथम चरण में ग्राम पंचायतो तथा नगरीय निकायों द्वारा वेरिफिकेशन का कार्य कराये जाने हेतु ग्राम प्रधानों एवं अर्बन क्षेत्र को सी०एस०सी० के माध्यम से पोर्टल पर आनबोर्डिंग कराये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा योजना के बारे में विस्तृत रूप से पी0पी0टी0 के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को व ग्राम प्रधानों एवं अर्बन बाडीज को सी०एस०सी० के माध्यम से पोर्टल पर आनबोर्डिंग यथाशीघ्र कराने हेतु निर्देशित गया।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ प्रमोद कुमार यादव, उदय नारायण, प्रधानाचार्य, रा0औ0प्रशि0 संस्थान मेंहदावल, राकेश सिंह ई0डी0एम0 एवं समस्त बी0डी0ओ0 तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment