पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया

 


रिपोर्ट इज़हार शाह

संतकबीरनगर।  दुधारा थाना क्षेत्र के गांव बरैनिया निवासी मोहम्मद गुफरान पुत्र मोहम्मद रजा की शिकायत पर मुकामी पुलिस ने सुजीत कुमार पुत्र अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

   थाना दुधारा क्षेत्र के गांव बरैनिया निवासी मोहम्मद गुफरान पुत्र मोहम्मद रजा ने मुकामी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि सुल्तान नगर घटवा चौराहे पर मेरी जनरल स्टोर की दुकान है। जहां पर सुजीत कुमार पुत्र अज्ञात फूड सेफ्टी अधिकारी बताकर मुझसे रकम ले गया। दिनांक 28 अक्तूबर को 11.26 बजे मेरी दुकान पर आकर एक पेपर देकर वहीं पर था कि सिन्टू सिंह आकर कहने लगे कि आपका फूड विभाग से क्या ताल्लुक है तो कुछ नहीं बताया तब सिन्टू सिंह ने 112 नंबर पर सूचना दिया था। हमारे चौराहे पर अन्य लोगों से भी कुछ कुछ पैसा लेने की सूचना है लेकिन कितना लिया गया है मुझे जानकारी नहीं है। 

दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुअसं 416/23 धारा 406,420 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

No comments