दुबग्गा पुलिस की नाकामी आरही सामने पीड़िता लगा रही थाने पे गुहार
लखनऊ पीड़िता का कहना है पुलिस एफआईआर करके भी मुजरिम को नहीं बुला पराही थाने 457,380,120-B, में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है लेकिन किरन,राहुल,सुमित,तीनों ही बेखौफ चैन से घूम रहे है,
श्रीमति कंचन पत्नी चतुरी,
निवासी अम्रपाली योजना दुबग्गा लखनऊ की रहने वाली है दिनाक 17-10-2023 को दुबग्गा थाने के अंतर्गत एक घर में चोरी होने की नाम ज़द रिपोर्ट कराया था किरन और किरन का भाई राहुल और उसका दोस्त सुमित तीनों ने मिल के साजिश की थी,
किरन पीड़िता को माता रानी के जागरण में ले जाने की बात करके अपने साथ लेगायी और उसके बाद बहाने से कंचन को माता रानी के जागरण में व्यस्त कर दिया जब पीड़िता जागरण में ध्यान लगाए थी तभी !
कुछ समय के बाद सुमित ठाकुर,राहुल, पीड़िता के घर पहुंच के चोरी को दिया अंजाम!
पीड़िता ने तीनों के नाम कराई एफआईआर पर
पीड़िता का कहना है
की सुनवाई नहीं कर रही दुबग्गा पुलिस पीड़िता को लगाने पड़ रहे है थाने के चक्कर सुमित और राहुल पीड़िता को आए दिन घर जा के दे रहे है धमकी !
पुलिस के संज्ञान में है पूरा मामला फिर भी चुप बैठी है दुबग्गा पुलिस पीड़िता लगा रही है इंसाफ की गुहारअब देखना ये है की कब तक मिलता है पीड़िता कंचन को इंसाफ
Post a Comment