नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने के आरोप में लूलू माॅल का सीनियर मैनेजर गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने के आरोप में लूलू माॅल का सीनियर मैनेजर गिरफ्तार



 लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित में लूलू मॉल के सीनियर मैनेजर फराज को पुलिस ने वहीं काम करने वाली एक हिन्दू युवती की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है। युवती ने पुलिस में FIR कराई थी कि फराज ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके रेप किया, विरोध पर सिगरेट से दागा। युवती का ये भी आरोप है कि उसके कई अश्लील वीडियो भी बनाये गए। पुलिस ने फराज को जेल भेज दिया है और युवती द्वारा लगाए आरोपों की जांच कर रही हैं।

No comments