पूर्व विधायक राजेंद्र यादव बोले- मेरे खिलाफ मुकद्दमा झूठा और बेबुनियाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूर्व विधायक राजेंद्र यादव बोले- मेरे खिलाफ मुकद्दमा झूठा और बेबुनियाद

 


लखनऊ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता राजेन्द्र यादव के खिलाफ कोतवाली चिनहट, लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी सूचना राजेन्द्र यादव को समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई। राजेन्द्र यादव का कहना है कि जिस भूमि को लेकर मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है उससे मेरा कोई सरोकार नहीं है। यह मुकदमा झूठा एवं बेबुनियाद है। 

पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव पर दर्ज मुकदमें को लेकर समाजवादी पार्टी, लखनऊ की ओर से एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ से मुलाकात की और इस मुकदमें की निष्पक्ष जांच करने को कहा।  

प्रतिनिधिमण्डल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सी0एल0 वर्मा, जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, पूर्व सांसद सुषीला सरोज,निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व विधानसभा प्रत्याषी सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया, वरिष्ठ नेता टी0बी0 सिंह, चेयरमेन गनेश रावत, अंजनी प्रकाष यादव ‘एडवोकेट’, कृष्ण गोपाल यादव, रिजवी, अरूण यादव एवं शिवेंद्र यादव ’हनी’ के साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजदू रहे।


No comments