यूपी में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त संतोष यादव शनि
दलित युवक की हत्या में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे शनि
बेचन यादव
लखनऊ यूपी में कानून व्यवस्था के नाम पर महज लीपापोती की जा रही है समूचॆ प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला है यह कहना है समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी संतोष यादव शनि का। वह आज संतकबीरनगर जनपद की मेहदावल विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशहरा थाना बेलहर कला मे दलित युवक स्वर्गीय राम प्रकाश पुत्र श्री मिठाई लाल की सामंतो द्वारा हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही संतोष यादव सपा समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्हें सांत्वना देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
श्री यादव ने आरोपियों के विरुद्ध कठौर कारवाई की ग्राम वासियों की मांग पार कारवाई हेतु जिले के उच्चाधिकारियो से भी वार्ता की। संतोष यादव ने कहा कि अपराध की मानो बाढ़ सी आ गई है प्रदेश में। सूबे का कोई कोना बाकी नहीं बचा है जहां बेटियों के साथ उनकी इज्जत से खिलवाड़ ना हो रहा हो। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
प्रदेश की जनता अपराधियों से भयभीत है कहीं लूट की घटना घट रही है तो कहीं किसी की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं है।
संतोष यादव ने कहा की इस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पिछली कई घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ हत्याएं यदि प्रशासन सचेत होता तो नहीं होती। सरकार सत्ता के नशे में मद मस्त है।
Post a Comment