ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच अपने योद्धाओं व सम्मानित लोगों के सम्मान व सुरक्षा हेतु बढ़ रहा आगे- विवेश यादव
ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने अपने अभियान के साथ समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने एवं समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए संघर्ष कर रहे, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ समाज में समाज सिद्धार्थ सक्रिय सम्मानित एवं संघर्षील लोगों के साथ गुंडे-माफिया एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अपने गलत कार्यों को छिपाने हेतु बनाए जा रहे दबाव के मध्य नजर, हजारों समाजसेवियों ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के विशेष सुझाव पर विगत कुछ समय पूर्व गठित किए गए, ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के साथ जुड़ने एवं लगातार ऑपरेशन विजय योद्धाओं को ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के वास्तविक कार्यों को बताने हेतु सम्मेलन किया जा रहे हैं। जिसके तहत ही ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच का सम्मेलन पुखरायां कानपुर देहात में आयोजित किया गया, जिसमें भारी बारिश के बावजूद सैकड़ो ऑपरेशन विजय के योद्धा शामिल हुए।
ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच पुखरायां सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट ने कहा कि ऑपरेशन विजय योद्धाओं, समाज के संघर्षील व सक्रिय लोगों के सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा हेतु ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच लगातार आगे बढ़ रहा है। वही अपने संबोधन में ऑपरेशन विजय के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच का बढ़ता कारवां यह दर्शाता है, कि लोगों को अपने सम्मान स्वाभिमान व सुरक्षा हेतु सबसे उपयुक्त जगह ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच ही दिखाई दे रहा है, जो ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच की रणनीति एवं कार्य योजना की सफलता को दर्शाता है। ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच पुखरायां सम्मेलन को कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष शशि भान सिंह उर्फ संजय यादव एवं कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
Post a Comment