पीड़ित एवं न्याय से वंचित ऑपरेशन विजय योद्धाओं सहित सभी के लिए ऑपरेशन विजय टीमें कर रही काम- विवेश यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीड़ित एवं न्याय से वंचित ऑपरेशन विजय योद्धाओं सहित सभी के लिए ऑपरेशन विजय टीमें कर रही काम- विवेश यादव

 


ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा नव गठित ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच द्वारा अपने ऑपरेशन विजय योद्धा सुरेंद्र दिवाकर (भूतपूर्व सैनिक) के मित्र की पिछले 12/08/23  को चंदेल हॉस्पिटल में गलत इलाज़ के दौरान मौत हो जाने पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु, मृतक संदीप गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता व संदीप गुप्ता के भाई कुलदीप गुप्ता एवं बहनोई गोपाल गुप्ता के साथ ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग से न्याय दिलाने हेतु किए अनुरोध पर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद) ने कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिनांक- 21 अगस्त 2023 को पत्र लिखने के अलावा सख्त कार्यवाही हेतु फ़ोन पर बात की थी। साथ ही कानपुर देहात के ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के जिलाध्यक्ष शशि भान सिंह के साथ ऑपरेशन विजय कार्यालय में गुहार लगाने वाली प्रिया द्विवेदी जिन्हें उनके ससुराली जनों द्वारा जान से मारने की साजिश के तहत बंधक बनाकर मारपीट की थी, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जिसे तत्काल गंभीरता से लेते हुए, ऑपरेशन विजय के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने अरुण कुमार सिंह (पुलिस क्षेत्राधिकारी) अकबरपुर कानपुर देहात को व ऑपरेशन विजय की अतिरिक्त राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद ने कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बी.जी.टी.एस. मूर्ति को पत्र लिखकर पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर FIR दर्ज करवाने एवं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु कहा था। जिस पर उपरोक्त अधिकारियों के निर्देश पर दिनांक- 23 अगस्त 2023 को कई धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज की गई वहीं अस्पताल की घोर लापरवाही से मौत के शिकार संदीप गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर ने जाँच कर चंदेल हॉस्पिटल का, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर कार्यालय में कोई पंजीकरण न होने एवं अस्पताल का संचालन गैर कानूनी एवं खुद को डॉक्टर बताने वाले राजेंद्र चंदेल को को बिना चिकित्सा योग्यता के चिकित्सा करने का नोटिस भेजा, व राजेंद्र चंदेल को फर्जी डॉक्टर प्रमाणित कियाI इसके बाद ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव ने फर्जी डॉक्टर राजेंद्र चंदेल पर कार्रवाई हेतु कानपुर नगर के संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा, जिस पर कार्यवाही चल रही है।

    ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद ने उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि पीड़ित का मुकदमा धारा- 304 IPC में दर्ज हैं, जो कि एक संज्ञेय अपराध हैं। जिस पर अपराधियों की तत्काल गिरफ्ताररी का प्रावधान हैं, ताकि आरोपी घटना स्थल पर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न कर सके एवं पीड़ितों के साथ किसी भी प्रकार कि अनहोनी न हो। परन्तु आज 11 दिन गुजर जाने के बाद भी अपराधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किया जाना चिंता का विषय हैं, एवं मामले के प्रति लापरवाही दर्शाता हैं I 

अंत में उन्होंने कहा कि सम्बंधित पुलिस अधिकारीयों को पत्र के माध्यम से मामले कि गंभीरता को बताते हुए तत्काल ग्रिफ्तारी एवं मामले की जाँच वरिष्ठ उच्च अधिकारीयों द्वारा कराकर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा की मांग करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि ऑपरेशन विजय का संपूर्ण संगठन पीड़ित उपरोक्त दोनों ही परिवारों के साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करना पड़े, संगठन करेगा और सरकार से प्रशासन की लापरवाही की वजह से संचालित गैर कानूनी अस्पताल में गलत इलाज़ के दौरान मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी और बच्चे के भरण पोषण हेतु उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग करेंगे अंत में उन्होंने ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच की कार्ययोजना को स्पष्ट करते हुए बताया कि हमारा संगठन अपने प्रत्येक साथी एवं समाज के  प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति एवं परिवार को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु आखिरी दम तक संघर्ष करता हैं, जिसकी कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर भारी संख्या में दिन पर दिन संघर्षील लोग ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच की सदस्य्ता लेकर ऑपरेशन विजय योद्धा बन रहे हैं।


No comments