सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में वोट चुनाव से चुने गए कैप्टन और वाइस कैप्टन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में वोट चुनाव से चुने गए कैप्टन और वाइस कैप्टन


 

संतकबीरनगर, जिला के शिक्षा क्षेत्र में आगे रहने वाला विद्यालय सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं के बीच 5,7,2023,को कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया,छात्र छात्राओं ने अपने मनपसंद कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनने के लिए शांति पूर्ण तरीके से मतदान किया गया,*स्कूल एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निर्देशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी,स्कूल प्रिंसिपल की मौजूदगी में* वोटो की गिनती की गई, विजेता छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंध तंत्र फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ।
सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बताया की, यही छात्र छात्राए हमारे देश का भविष्य तय करेंगे, इनमे ही डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, और राजनैतिक बनेंगे,
कैप्टन और वाइस कैप्टन के चुनाव को राजनीति का एक नर्सरी डाल रहे है, जिससे स्वास्थ्य शिक्षा के साथ एक स्वास्थ्य राजनीति छवि ही देश की दिशा और दशा को दोनों बदल सकता है,जिसके लिए विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के हित में निरंतर प्रयासरत रहता है

No comments