सीपी साहब ध्यान दे:बेतरतीब दुर्घटना ग्रस्त वाहन पार्किंग दुर्घटनाओं को दे रही दावत राहगीरों के आवागमन के लिए बना सर्विस लेन बनी एक्सीडेंटल वाहन पार्किन जोन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीपी साहब ध्यान दे:बेतरतीब दुर्घटना ग्रस्त वाहन पार्किंग दुर्घटनाओं को दे रही दावत राहगीरों के आवागमन के लिए बना सर्विस लेन बनी एक्सीडेंटल वाहन पार्किन जोन

 


मिर्जामुराद:सड़क हादसों के कारणों में बेतरतीब वाहन पार्किंग की बड़ी भूमिका होती है।मुख्य सड़कों पर चालकों द्वारा अपने गाड़ी को खड़ी कर दी जाती है जिससे रास्ता संर्कीण हो जाती है और दुर्घटना का कारण बनता तो है ही लेकिन मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी खजूरी के समीप दक्षिणी तरफ के सर्विस लेन पर इन दिनों बेतरतीब तरीके से खड़ी दुर्घटना ग्रस्त वाहन बड़ी दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही है।इस पवित्र सावन मास में उत्तर तरफ के एक राष्ट्रीय राजमार्ग को कावरियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है जिस पर कोई बाहरी यातायात नही होता है केवल कावरिया का ही दल वाहन आता जाता है,,,,दक्षिणी लेन वन-वे होने के कारण जाम के जाम में फंसा रहता है जिसके वजह से राहगीर पुलिस चौकी खजूरी वाले सर्विस लेन से आवागमन करते है लेकिन बेतरतीब तरीके से खड़ी दुर्घटना ग्रस्त वाहन अगर समय रहते सर्विस रोड से नही हटाया गया तो आने वाले समय मे कोई अप्रिय घटना घट सकती है,वाराणसी के सीपी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाचार के माध्यम से इस गम्भीर प्रकरण के निस्तारण की माँग आवागमन-करने वाले राहगीर करते नजर आये।कुछ राहगीर तो इस बेतरतीब तरीके से खड़ी वाहन का फोटो शूट कर ट्विटर हैंडल,फेसबुक,पीएम व सीएम हेल्पलाइन पर भेजकर कार्यवाही की माँग की बात करते नजर आए।थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया व चौकी प्रभारी खजूरी सचिन पटेल सहित उक्त जिम्मेदार प्रकरण का संज्ञान लेकर अन्यत्र दुर्घटना ग्रस्त वाहन खड़ा कराकर राहगीरों के समस्या का समाधान कराने का कार्य करे जो जनहित में अच्छा व सराहनीय कार्य के रुप में जाना जा सके।

No comments