डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रुप से थाना दुधारा पर पहुंचकर थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की समस्याएं - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रुप से थाना दुधारा पर पहुंचकर थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की समस्याएं

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से थाना दुधारा पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।  फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया थाना समाधान दिवस में शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें पुलिस अधीक्षक सत्यजीत द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त थानों में कुल 57 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 07 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 50 प्रकरण सम्बंधित अधिकारियों निस्तारण हेतु अग्रसारित किया गया। इस अवसर पर पुलिस व राजस्व के उच्चाधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया गया।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता सहित राजस्व/पुलिस अधिकारी एवं फरियादी आदि उपस्थित रहे।


No comments