एएफटी के विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति यू.सी.श्रीवास्तव के विदाई समारोह में भावुक हुए अधिवक्ता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एएफटी के विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति यू.सी.श्रीवास्तव के विदाई समारोह में भावुक हुए अधिवक्ता

 


लखनऊ करीब तीन वर्ष तक एक परिवार के संरक्षक की भूमिका निभाने वाले    कैंट स्थित सशत्र-बल अधिकरण के विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र श्रीवास्तव का विदाई समारोह एफ.टी.बार एसोसियेशन ने रायल कैफे में आयोजित किया जिसमें, न्यायमूर्ति अनिल कुमार (रि.)मेजर जनरल संजय सिंह(रि.), वाईस एडमिरल अतुल कुमार जैन(रि.), रजिस्ट्रार दुष्यंत दत्त एवं ले.कर्नल सीमित कुमार (रि.) भी शामिल हुए, जिसमें, अधिवक्ता अपना अनुभव रखते हुए भावुक हो गए  बार के पूर्व अध्यक्ष डा०चेत नारायण ने कहा कि उनके साथ कार्य करना एक ऐसी स्मृति है जिसे पूरी बार हमेशा महसूस करेगी, लिटिगेशन इंचार्ज भारत सरकार डा०शैलेन्द्र शर्मा अटल ने कहा कि जब दुनिया कोविड जैसी भीषण महामारी से कैद हो गई थी उस समय भी विभागाध्यक्ष ने सैनिकों के लिए लगातार तन्मयता से कार्य करते रहे और, ऐतिहासिक रूप से लगभग दस हजार मामलों का निपटारा किया, बार के उपाध्यक्ष पारिजात बेलोरा ने उनकी कार्यशैली, समर्पण और प्रयास को मील का पत्थर बताया l अध्यक्ष डा. ज्ञान सिंह ने भविष्य में भी सानिध्य बनाए रखने की उम्मीद जाहिर की, बार के महामंत्री श्री मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि श्रीवास्तवजी बार और बेंच के बीच के गंभीर से गंभीर मामलों में भी अपनी सौम्यता को बनाये रख्नने वाली प्रतिमूर्ति थे, अधिवक्ताओं से कोर्ट में गंभीर झड़प को भी हमेश मुस्कराहट के साथ निपटा देते थे और, अधिवक्ता उनके निर्णयों से असंतुष्ट नहीं रहे ऐसा विश्वास का वातावरण तीन साल बना रहा l


       न्यायमूर्ति रवीन्द्र नाथ कक्कड़ ने अपने संस्मरण से न्यायमूर्ति श्रीवास्तवजी की सहनशीलता, सौम्यता और शालीनता को लोगों के साझा किया, लगभग पैंतालीस वर्ष के न्यायिक सफर में उन्होंने कभी भी उनके व्यवहार में परिवर्तन नहीं पाया l बताते चलें कि न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने 9 सितंबर,2020 को कार्यभार ग्रहण किया था, अपने संक्षिप्त कार्यकाल में उन्होंने करीब दस हजार मामले निस्तारित किए जो कि ऐतिहासिक हैं, सैनिकों के प्रति उनके समर्पण भाव का परिणाम रहा कि, कोविड महामारी की चपेट में भी आए लेकिन, दुआओं ने उनका साथ दिया, 24 जुलाई,2023 को उनके कार्यदिवस का अंतिम दिन होगा l मौके पर बार के संयुक्त-मंत्री धर्मराज सिंह,कोषाध्यक्ष गिरीश तिवारी, कार्य कार्यकारिणी सदस्य राहुल पाल, सर्वेश कुमार वर्मा, एल्डर कमेटी चेयर मैंन योगेश केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, पंकज कुमार शुक्ला, पूर्व आर.ओ. आर.सी.शुक्ला, आशीष कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता के.के.मिश्रा, श्यम सिंह, आशीष अग्निहोत्री, सुधीर सिंह, अवध बार के उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, श्रीमती अमृता चक्रवर्ती, प्रीती माला पाण्डेय, कविता मिश्रा बेलोरा, अंजू सिंह,  बिपिन कुमार सिंह, के.पी.दत्ता, महेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रसून कुमार अंजोर, वी.पी.पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह चौहान,शिव कुमार सरोज, रवि कुमार, राज कुमार मिश्रा और श्याम कृष्ण बाजपेयी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे l


   

No comments