कानपुर बार का चुनाव डी ए वी कालेज में ही हो लायर्स एसोसिएशन में नही - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कानपुर बार का चुनाव डी ए वी कालेज में ही हो लायर्स एसोसिएशन में नही

 


कानपुर बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी के वक्तव्य कि कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव  डी ए वी कालेज न मिलने पर विकल्प के रूप में लायर्स एसोसिएशन में कराए जायेंगे पर बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि जैसा आप  सभी के संज्ञान में है कि पूर्व में न्यायालय परिसर में बार या लायर्स के चुनाव कराने में कितनी धांधली हुई और एक जान तक जा चुकी है जिस प्रकार लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव डीoएoवी कॉलेज में पारदर्शिता के साथ प्रशासन की देखरेख में हुआ था उसी प्रकार कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव भी डीएवी कॉलेज में प्रशासन की देखरेख में ही हो । हम लायर्स एसोसिएशन में चुनाव कराये जाने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते है क्योंकि कचहरी परिसर के अंदर चुनाव होने पर यदि पुनः कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी एल्डर कमेटी लेगी या प्रशासन लेगा ?। हम प्रशासन से मिलकर डी ए वी कालेज में अधिवक्ता गरिमा के अनुरूप पूर्व की भांति निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की बात करेंगे।


No comments