सीआईटीयू , खेत मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ हुई हिंसा का अखिल भारतीय संगठन द्वारा अखिल भारतीय 25 जुलाई प्रतिरोध दिवस मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीआईटीयू , खेत मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ हुई हिंसा का अखिल भारतीय संगठन द्वारा अखिल भारतीय 25 जुलाई प्रतिरोध दिवस मनाया गया


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

गोंडा सीआईटीयू , खेत मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा  मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ हुई हिंसा का अखिल भारतीय संगठन द्वारा अखिल भारतीय 25 जुलाई प्रतिरोध दिवस मनाया गया  जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदया को चार सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया जिसमें मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, संबंधित जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित पुलिस अधिकारियों को तुरन्त बर्खास्त किया जाए, पीड़ित परिवारों को एक एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए और समस्त पीड़ित परिवारों को पुनर्वास किया जाय और पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरियां दी जाए। सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि मणिपुर में की गई हिंसा ने भारत के संविधान और कानून के राज को धराशाई कर दिया है तथा इस घटना ने भारत की छवि को देश विदेशों में धूमिल कर दिया है, हम सब ऐसी घटनाओं की घोर निन्दा करते हैं। खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक मोहर्रम अली ने कहा कि सरकार संवेदनहीन है और कोई निर्णायक कदम नहीं उठा पा रही है। किसान सभा से अमित शुक्ला, खेत मजदूर यूनियन से मोहर्रम अली, रेलवे ठेका मज़दूर से सीमा, बंटी, दिनेश कुमार, यूपीएमएएसआरए से रविन्द्र सिंह  , संतोष शुक्ला, रॉबी गांगुली, विनीत तिवारी , जिले की प्रख्यात साहित्यकार डॉक्टर उमा सिंह, महिला संगठन से सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।

No comments