जन्मदिन "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" बाल गंगाधर तिलक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जन्मदिन "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" बाल गंगाधर तिलक

 


कानपुर, राष्ट्रीय लोक दल व उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ द्वारा संयुक्त तत्वाधान में  निर्भीक पत्रकार क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का 167 वां जन्म दिन कैंप कार्यालय सब्जी मंडी  बादशाही नाका में चित्र खादी सूत की का माला पहनाकर नगर के गणमान्य सामाजिक राजनीतिक लोगों द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की! सुरेश गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ ने अपने संबोधन में कहा कि तिलक  खादी प्रेमी थे वे स्वदेशी वस्तुओं को ही पहनते थे तिलक  समाज सुधारक थे उन्होंने समाज सुधारने वास्ते कई कार्य किए जैसे जाति प्रथा बाल विवाह जैसी तमाम कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और महिलाओं की शिक्षा उनके विकास पर जोर दिया तिलक  ने ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया अपने अखबारों के माध्यम से अंग्रेजो के खिलाफ उत्तेजक लेख लिखे जिसके चलते 22 जून 1897 में कमिश्नर रैंड औरों लेफ्टिनेंट  हत्या हो गई जिसके लोकमान्य गंगाधर तिलक जी पर इस हत्या के लिए उकसाने के आरोप में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चला और 6 वर्ष के लिए देश निकाला का दंड दिया गया वह हमेशा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करते रहे कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हर प्रकाश अग्निहोत्री श्याम देव सिंह  मोहम्मद नाजिया प्रदीप यादव नसीम रजा दीनानाथ द्विवेदी भारतेंदु पुरी बीoडी जयसवाल राकेंद्र मोहन तिवारी राम शंकर कश्यप सोनू गुप्ता अबरार अहमद मोहम्मद इकराम आदि प्रमुख थे!



No comments