प्रदेश व्यापी ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता विकास सिंह ने जनसमाज विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, सोहावल में प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर प्रदेश व्यापी ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता विकास सिंह ने जनसमाज विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, सोहावल में प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रिकॉर्ड 30 करोड़ वृक्षारोपण, अभियान के पहले दिन सिर्फ़ 12 घंटे में ही पूर्ण कर लिया था जोकि अपने आप में सरकार की पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति संकल्पबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 'वृक्षारोपण जन अभियान' में जनसहभागिता से हम पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु संतुलन में अहम योगदान दे सकते हैं।अपनी भावी पीढ़ी के लिए प्रत्येक नागरिक एक पेड़ लगाने का संकल्प ले और उसकी सुरक्षा भी करे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष विनोद गौड़, भाजपा कार्यकर्ता सच्चिदानंद तिवारी, सुरेंद्र कुमार, मनीष तिवारी बंटी, उत्तम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment