मनमाना आय प्रमाण पत्र जारी करने के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन
जांच के बाद भी आसरा आवास व वृद्धा पेंशन की रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही डूडा कार्यालय
कानपुर| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन देकर आमदनी के अनुसार दिव्यांगजनो का आय प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की है| तहसील सदर में गरीब, बेरोजगार दिव्यांगजनो का आय प्रमाण पत्र उनकी आमदनी के अनुसार बनाने की बजाय लेखपाल घर बैठे मनमाने ढंग से बिना जांच के आय प्रमाण पत्र बना रहे है| जिसकी वजह से दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है| अाय से अधिक आय प्रमाण पत्र की वजह से बहुत से दिव्यांगजन पेंशन, दुकान संचालन, कृतिम अंग योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है| इसी प्रकार आसरा आवास व वृद्धा पेंशन योजना की जांच रिपोर्ट लम्बे समय से तहसील से नहीं भेजी गयी है| जबकि डूडा कार्यालय ने सात माह पूर्व आवेदको की लिस्ट व समाज कल्याण कार्यालय ने दो वर्ष पूर्व जांच के लिए तहसील सदर को भेजी थी| तहसील के बाबू पत्रावली दबाये बैठे है| जिससे दिव्यांगजन व वृद्ध व्यक्ति परेसान हो रहे है|राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आय प्रमाण पत्र गरीबी रेखा से नीचे बनवाने, आसरा आवास व वृद्धा पेंशन की जांच करवा कर डूडा कार्यालय व समाज कल्याण कार्यालय तत्काल भिजवाने की मांग की है|उपजिलाधिकारी अभिनव गोपाल ने सभी मामलों में कार्यवाही का आस्वाशन दिया है आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, दिनेश यादव, पवन राने, पुष्पेन्द सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, गौरव कुमार, अर्जुन कुमार, आशा पाण्डेय, दिलिप कुमार, कमलेश कुमार सिंह आदि शामिल थे|
Post a Comment