अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियन्ता को दिया ज्ञापन
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात करके महानगर में हो रहे अघोषित विद्युत कटौती के संदर्भ में एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस सन्दर्भ में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती के कारण लोगों की दैनिक दिनचर्या डिस्टर्ब हो गई है भीषण गर्मी से बूढ़े छोटे-छोटे बच्चे भी भीषण गर्मी से बेहाल हुए है इस भीषण गर्मी में रात में बिजली की कटौती के कारण, सही से नींद पूरी हो पाने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में विद्युत कटौती के संदर्भ में अपने वक्तव्य में सपा नेता इम्तियाज अहमद व खालिक अली सोनू ने कहा कि बिजली पर आधारित उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप हैं इससे व्यापारी बंधुओं को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तत्काल बिजली कटौती पर रोक नहीं लगाई गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। इस कार्यक्रम में खालिक अली सोनू, जलालुद्दीन जेडी, इम्तियाज अहमद, अनूप यादव, इरफान उल्लाह, शमीम अहमद, विनोद यादव, मोहम्मद हसन, आफताब अहमद, इमामुद्दीन अहमद, विनोद विश्वकर्मा, हिमालय कुमार, सलाउद्दीन अंसारी, शक्ति पांडे, रौनक श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment