अपना दल एस के द्वारा पदाधिकारियों के संग की गई बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपना दल एस के द्वारा पदाधिकारियों के संग की गई बैठक

 


कानपुर, अपना दल एस के द्वारा मासिक बैठक का आयोजन श्याम नगर में किया गया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जेएन कटियार विधायक सरोज कुरील प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विजय चौरसिया एवं जिलाध्यक्ष राजेश सचान के द्वारा संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं सोनेलाल पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में पदाधिकारियों से संगठन के बारे में चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश सचान बताया कि अपना दल एस नगर के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बना चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश सचान के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया को भारत का संविधान स्मारिका भेंट कर सम्मानित किया गया बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया का जन्मदिन पदाधिकारियों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया इस दौरान मुख्य रूप से राम सिंह राजपूत रिंकू वर्मा अभय पटेल अभिषेक पटेल अनिल चौरसिया सौरव सचान गगन सचान पूजा गौतम निशा सचान समीम खान दीपक पांडे कृष्ण तिवारी पूजा देवी सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे

        


No comments