संस्था कुटुम्ब के द्वारा धर्मिक कार्यक्रम युग दर्शन का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संस्था कुटुम्ब के द्वारा धर्मिक कार्यक्रम युग दर्शन का आयोजन

 


कानपुर महानगर की  संस्था कुटुम्ब के द्वारा धर्मिक कार्यक्रम युग दर्शन का आयोजन 4 जून 2023 को लाजपत भवन मोतीझील कानपुर मे आयोजित हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यअतिथि  राम जी गुप्त (अध्यक्ष नगर पंचायत रूरा)स्वजातिरत्न  सुरेन्द्र कुमार गुप्त'गोल्डी, राजेन्द्र गुप्त,  कृष्ण गुप्त बब्बू' राजेन्द्र गुप्त राजू, संगीता गुप्त किरन ओमर नीरू ओमर ने दीप प्रज्जवलन करके तथा महिला सदस्याओ के द्वारा ईश वन्दना करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । मुख्यअतिथि का स्वागत एव परिचय कृष्ण गुप्त'बब्बू' ने दिया । किरन ओमर मन्त्राणी ने आए हुए सभी अतिथियो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।कुटुम्ब हमारा कैसा हो इसकी विस्तृत जानकारी संगीता गुप्ता ने दिया तथा आज के आयोजित कार्यक्रम युग दर्शन के बारे मे जानकारी प्रस्तुत किया गया। हमे गर्व अपने भारतीय संस्कृति होने का है इस पर धार्मिक कार्यक्रम युग दर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे सतयुग त्रेतायुग द्वापरयुग तथा कलियुग का वर्णन किया गया ।

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से संगीता, किरन, नीरू, प्रीति, अंकिता, भावना कन्चन रमा आदि ने तैयार करवाया तथा इन सबने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया कुसुम'पिंकी, ज्योती, शिप्रा, रेखा, रश्मि, शिक्षा, मधु, मनीषा, प्रियंका, नीता आदि रही कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि  नीता सुनील  सोनल-कुलदीपजी, मोनानारायण , डा०श्यामबाबू, पदमागुप्ता, राजेन्दकुमार गुप्त' क्लीपिको', राजेन्द्र गुप्त, किशनओमर, विकास ओमर, पंकज राकेश कुमार धर्म प्रकाशजी, दीपक गुप्त, रिषीओमर, रजनीचौधरी, रामनारायण ओमर, रविओमर, सुधीर, राहुल,अरुण, सन्तोषजीतोषी, पारसगुप्त, देवीप्रसाद गुप्त, सुनील , अन्शुल , शरद , जतिन , विजय जी, पंकज . प्रदीप , इत्यादि उपस्थित रहे ।



 

No comments