पुरानी पेंशन बहाली के लिये समर्पित १५० कर्मचारी शिक्षकों को किया सम्मानित-राजा भरत अवस्थी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुरानी पेंशन बहाली के लिये समर्पित १५० कर्मचारी शिक्षकों को किया सम्मानित-राजा भरत अवस्थी

 


कानपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में परिषद के संस्थापक विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बी एन सिंह की पुण्यतिथि बीएसए सभागार गोविंदनगर में सायं ५ बजे मनायी गई ।पुरानी पेंशन बहाली एवं परिषद को मज़बूती प्रदान करने वाले १५॰ कर्मचारी व शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यअतिथि बेसिक शिक्षा समन्वयक ने कहा कि कर्मचारी व शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन  करते है। हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा राज्य बना जहाँ पुरानी पेंशन के मुद्दे ने सरकार बनाने बिगड़ने में एक अहम रोल अदा किया। परिषद ने पुण्यतिथि में अवस्थी ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार को पुरानी पेंशन  शीघ्र बहाल कर देनी चाहिये।प्रदेश स्तर पर सेवानिवृत्र व राजनीतिक दल के ऐसे पदाधिकारी जो सेवानिवृत हो गये है ,को परिषद के महत्वपूर्ण पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत समन्वयक  दिवाकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।बैठक में इंजीनियर ए एन द्विवेदी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव,मंत्री इंजीनियर कोमल सिंह,ज्योत्सना सिंह सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,संघर्षसमितिचेयरमैन साहब सरताज ,दिलीप सैनी,विशिष्ट बी टी सी से अभय मिश्रा,डॉ राम कुमार त्रिपाठी,बोरिंग टेक्निशियन के अध्यक्ष राजेश पाल,क्रषि से आलोक यादव, बेसिक शिक्षा से शुखेंद्र यादव, ज्योत्सना सिंह,पंकज मिश्रा, पशुपालन से अजीत सिंह,आईटीआई से भानु प्रताप सिंह, मनोज झा, श्रमायुक्त से राम स्वरूप,आनंद बाजपई,अजय द्विवेदी,अटल पाल,ब्रजेश कटियार,अब्दुल लईक खा, पंकज राय,अनिल तिवारी,अनुज शुक्ला,अजय गुप्ताआदि उपस्थित रहें।


No comments