तहसील उतरौला सभागार में प्रेस ट़स्ट आफ हिन्दुस्तान का तिमाही बैठक संपन्न हुआ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तहसील उतरौला सभागार में प्रेस ट़स्ट आफ हिन्दुस्तान का तिमाही बैठक संपन्न हुआ

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर तहसील उतरौला सभागार में प्रेस ट़स्ट आफ हिन्दुस्तान का तिमाही बैठक संपन्न हुआ प्रेस ट़स्ट आफ हिन्दुस्तान का तहसील सभागार उतरौला जनपद बलरामपुर में दिनाक 21/5/23 को हुआ मीडिया मीटिंग का आयोजन प्रेस ट़स्ट के बैढ़क में काफी पत्रकार रहे मौजूद संगठन को आगे बढ़ाने के लिए व एक जुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए गले से गले मिलकर लिया संकल्प पत्रकारो को 500000( पाच लाख) बीमा मिलने पर दिखी खुशी की लहर प्रेस ट़स्ट के जिलाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष महामंत्री व अन्य अधिकारी व तमाम पत्रकार साथी मोजूद रहे

No comments