खान फूड ए फैमिली रेस्टोरेंट का शुभारंभ
कानपुर शहर के हिमायू बाग स्थित चमनगंज में देसी घी का भोजन उपलब्ध
कानपुर, खान फूड ए फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन हिमायू बाग चमनगंज पर टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने किया! उद्घाटन में मोहम्मद नदीम रेस्टोरेंट संस्थापक ने कहां की शहर में अनगिनत रेस्टोरेंट खुले हुए हैं लेकिन देसी घी युक्त भोजन कानपुर के किसी रेस्टोरेंट में प्राप्त हो रहा रुपया कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल भूल गए हैं जब जनता अच्छा खाना खाने का शौक रखता है तो दुकानदार को चाहिए कि जनता के स्वास्थ्य का भी ख्याल करें! नदीम असलम सिद्दीकी अजीम खान खालिद लारी अतहरउद्दीन मनीष वासवानी, आशा हुसैन इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment