भारी जनसंख्या में आरएलडी वार्ड 68 पार्षद प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया
कानपुर, कार्य किया है कार्य करेंगे केवल विकास की बात करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे टूटी सड़कें जलभराव, सीवर समस्या से मिलेगी जनता को निजात राष्ट्रीय लोक दल के वार्ड 68 राजीव नगर नौबस्ता पूर्वी पार्षद प्रत्याशी कहकशा बानो पति चांद जाबिर की उपस्थिति राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों के साथ जनसंपर्क किया गया! जनसंपर्क मछरियां बाजार , बरकाती मस्जिद नवज्योति स्कूल इत्यादि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया! नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल कोई विकास का काम नहीं हुआ! जनसंपर्क के दौरान मोहम्मद उस्मान कानपुर देहात अध्यक्ष राजकुमार तिवारी मोहम्मद नसीम वारिस अली वेदप्रकाश इकराम अली राजा अली मंसूर खान इत्यादि मौजूद रहे!
Post a Comment