सपा से न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड से पार्षद प्रत्याशी योगेश चौधरी ने किया जनसंपर्क - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा से न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड से पार्षद प्रत्याशी योगेश चौधरी ने किया जनसंपर्क

 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी से न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड से पार्षद प्रत्याशी योगेश चौधरी प्रतिनिधि दिनेश चौधरी(दीनू) ने बताया कि हमारे वार्ड में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं साफ-सफाई को लेकर विगत 20 वर्षों से कोई भी कार्य नहीं हुआ यहां भारतीय जनता पार्टी का पार्षद रहा जिन्होंने साफ सफाई एवं शिक्षा व्यवस्था पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया यदि जनता हमको अवसर देती है तो हम शिक्षा स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे अभी कुछ दिन पूर्व की एक घटना है मुझे एक फोन आया और कहा कि दीनू भैया हमारे क्षेत्र में आ कर देखिए पानी घरों में भरा हुआ है मैने कहा क्षेत्रीय पार्षद से आपने बताया तो उन्होंने कहा कि वहां कोई जवाब नहीं दे रहे जब मैने मौके पर जाकर देखा तो दिक्कतें काफी अधिक थी जिसको लेकर हमने नगर आयुक्त महोदय को फोन किया नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से सफाई कर्मियों की टीम भेजकर साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया और घरों में भरे पानी का निराकरण किया मैं नगर आयुक्त महोदय का धन्यवाद करना चाहूंगा साथ ही वार्ड वासियों से अपील करना चाहूंगा कि यह पार्षद का चुनाव व्यक्तिगत चुनाव है जिसमें प्रत्याशी का चयन आपकी प्राथमिकता होगी और इसमें हमारे द्वारा बिना किसी पद पर रहते हुए सामाजिक कार्यों को देखते हुए आप हमारी मदद करने का प्रयास करें हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर 5 वर्षों तक आपकी सेवा करेंगे जहां इतने दिनों तक सभी को अवसर दिया एक बार हमें भी अवसर देकर देखें हम बेहतर से बेहतर करके दिखाएंगे पार्षद प्रत्याशी योगेश चौधरी ने बताया कि हम जनसंपर्क बराबर बनाए हुए हैं और क्षेत्रीय जनता अपार प्रेम हमें प्रदान कर रही है और हम जनता का बराबर आशीर्वाद प्राप्त कर सभी से मुलाकात कर रहे।


No comments