नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित
कानपुर ,नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जमशेद अली ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया है,पार्टी के महासचिव के तौर पर डॉ. फईम मेवाती सहित तीन अन्य लोग महासचिव बनाए गए है,वही एडवोकेट रिहाना को सचिव पद के लिए नामित किया गया है !पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जमशेद अली द्वारा गठित की गई नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महासचिव के पद पर डॉ.फईम मेवाती,डॉ.नईम(गाज़ियाबाद),जीतू सिंह(इटावा),नवरतन सिंह (राजस्थान),को शामिल किया गया है,पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में डॉ.रिहाना (एडवोकेट/दिल्ली),इकबाल अहमद(कानपुर),रिहान चौधरी(कानपुर),कोषाध्यक्ष के रूप में साजिद हुसैन (दिल्ली) को रखा गया है, वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में उस्मान (मुरादाबाद),अब्दुल कादिर (मध्य प्रदेश),शैलेंद्र सिंह (गाजियाबाद),किशोर कुमार(बरेली),उमेश सिंह(बिजनौर),सुखबीर सिंह(शामली),मौलाना नदीम(बहराइच),फैज(वाराणसी),अमन,जाकिर रिज़वी(लखनऊ),मोहम्मद फौजान(बुलंदशहर) शामिल किए गए हैं !
Post a Comment