नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित


 संत कबीर नगर  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु हीरालाल इण्टर कॉलेज खलीलाबाद में पीठासीन व मतदान अधिकारी (प्रथम) को दो पाली में प्रशिक्षित किया गया। दोनो पालियों में कुल 620 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से 602 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा 18 लोग अनुपस्थित रहें। हीरालाला इण्टर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर द्वारा पी0पी0टी0 पर सिलसिलेवार समझाते हुए बारिकी से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान टेªनर्स ने आधुनिक हेड फोन, माइक का प्रयोग किया जिससे कार्मिकों ने सहजतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।  आज प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम को आगामी 30 अप्रैल 2023 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर कराये गये प्रशिक्षण पर आधारित प्रश्नों पर परीक्षा भी ली गयी जिसमें असंतोषजनक प्रगति पाये गये पीठासीन/मतदान अधिकारी प्रथम को पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया है।    जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सभी मतपेटी को खोलना, बंद करना व सील करने की प्रक्रिया को विधिवत सीख लें, जिससे मतदान दिवस में कोई समस्या न आए इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, प्रधानाचार्य हीरालाल इण्टर कॉलेज राम कुमार सिंह सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रशिक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।


No comments