वेस्ट बंगाल में मोहम्मद आकिब अंसारी को राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वेस्ट बंगाल में मोहम्मद आकिब अंसारी को राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

 मोहम्मद आकिब अंसारी ने पूरे गोरखपुर मंडल में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है - योगेश चंद्र



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार, सनराइज एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष, सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक , राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष, सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित,  गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी व महान रक्तदाता मोहम्मद आकिब अंसारी को पूरे गोरखपुर मंडल में  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आसनसोल, वेस्ट बंगाल की सामाजिक  संस्था  नव्या फाउंडेशन ने नव्या फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र की रहनुमाई में राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया है। मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि मैं यह सम्मान अपने वार्ड के समस्त सम्मानित जनताओं  को व समस्त गोरखपुर वासियों को समर्पित करता हूं , क्योंकि यह सम्मान उन्हीं लोगों की दुआओं और  आशीर्वाद की वजह से मुझे मिला है।

   सम्मानित होने के बाद  मेरे आदर्श गुरु व उदिता कोचिंग बस्ती के डायरेक्टर डॉ.  राजेश पांडेय, धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख अध्यात्मिक गुरु सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद , ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष  सरदार जसपाल सिंह,  वरिष्ठ समाजसेवी  विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेविका  सुधा मोदी, इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद,  राष्ट्रीय शायर व अंतरराष्ट्रीय  प्रवक्ता इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी, वरिष्ठ समाजसेवी   हाजी जलालुद्दीन कादरी,  शफीक अहमद, मकसूद अली, मेराज अहमद  आदि लोगों ने मुबारकबाद पेश किया।


No comments