थाना ककवन पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
कानपुर, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक ककवन ने गठित टीम द्वारा दबिश देकर थाना ककवन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/23 धारा 363/366 भादवि व 3(2)5क एससी, एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अभियुक्त शिवा उर्फ शिवम पुत्र सुनील कहार निवासी लहरियापुर खण्ड उठठा थाना ककवन कानपुर नगर को कुरौली मोड पर सड़क किनारे से गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष कोर्ट माती कानपुर देहात भेजा जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त शिवा उर्फ शिवम पुत्र सुनील कहार निवासी लहरियापुर खण्ड उठठा थाना ककवन कानपुर नगर गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 कृष्णकान्त थाना ककवन रजनेश कुमार थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
Post a Comment