बिजली कर्मचारियों पर दमन रोका जाए
कानपुर, केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के प्रतिनिधि मंडल ने अपर श्रमायुक्त सरजू राम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न और दमन बंद हो तथा निलंबन,निष्कासन और दर्ज एफआईआर तत्काल वापस लिया जाए और 03.12.2022 को सम्पन्न समझौते का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए क्योकि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं उर्जा मंत्री के मध्य विगत अनेक वर्षों से अनेक वार्ताओं का दौर चला जिसके फलस्वरुप सम्मानजनक समझौता संपन्न हुआ, लेकिन सरकार द्वारा उक्त संपन्न समझौते को लागू करने में कोताही बरते जाने पर संघर्ष समिति ने पुनः सरकार से समझौते को लागू करने की मांग की जिसे सरकार के उर्जा मंत्री ने समझौते को लागू करने में रुचि नहीं लिए जाने के फलस्वरुप संघर्ष समिति ने एक दिन के कार्य बहिष्कार की चेतावनी देने के साथ ही कहा कि यदि इसके उपरांत भी सरकार नहीं चेतती है तो 72 घंटे की हड़ताल घोषित कर दी जाएगी। सरकार को निर्देश दिया जाए कि बिजली कर्मचारियों के हितों और अधिकारों की सुरक्षा करते हुए समझौते को अक्षरशः लागू करे।
प्रतिनिधि मंडल में मंच के संयोजक असित कुमार सिंह,उमेश शुक्ला, कुलदीप सक्सेना( एच एम एस), राजीव खरे,रानाप्रताप सिंह,धर्मदेव, रमेश विश्वकर्मा, विजय शुक्ला, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment