कमिश्नर से मुलाकात कर लौकर चोरी पीड़ितों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कमिश्नर से मुलाकात कर लौकर चोरी पीड़ितों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

 


कानपुर बैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर शाखा के लॉकर चोरी पीड़ित श्रद्धा अवस्थी और अजय गुप्ता ने उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के साथ कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मुलाकात कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी,बैंक के शीर्ष अधिकारियों की भूमिका की जांच और जांच में तेजी की मांग की।भावुक श्रद्धा अवस्थी ने हाथ जोड़ कर कमिश्नर से कहा की न्याय दिलवाइए वरना पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा और तनाव में मम्मी की हालत नाजुक है।अभिमन्यु गुप्ता के साथ पहुंच बैंक के दोनों लॉकर चोरी पीड़ित परिवारों ने बैंक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।अभिमन्यु ने कहा की बैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर शाखा में फिर से एक और लॉकर से लगभग 1.5 करोड़ के जेवर चोरी का मामला सामने आया है।बैंक की रमा अवस्थी जी व श्रद्धा अवस्थी जी के लॉकर से उनके 1.5 करोड़ के जेवर गायब हो गए।इनके लॉकर से ताले का फ्रेम ही गायब मिला। एक ही शाखा में लॉकरों की चोरी से स्पष्ट है की बैंक के अधिकारी इस अपराध में संलिप्त हैं।बैंक के सीएमडी, जेडएम और आर एम स्तर के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए।लॉकरों से लोगों की जिंदगी भर की पूंजी चोरी होना कानपुर में अब आम हो गया है।और दुखद रहता है की पीड़ित को पहले झूठा माना जाता है।जबकि पीड़ित का सबकुछ बर्बाद हो चुका होता है।पीड़ित रमा अवस्थी की हालत इस घटना के बाद मरणासन्न है।पीड़ित अजय गुप्ता ने कहा की 2021 से ही लॉकर में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं पर बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।इसलिए आवश्यक है की सीएमडी,जोनल मैनेजर और अन्य शीर्ष अधियाकिर्यों की जांच होनी चाहिए।बिना शीर्ष अधिकारियों की सहमति के ये चोरी संभव ही नहीं है। पुलिस तत्काल कार्यवाही करके पीड़ितों को न्याय दिलवाए।अभिमन्यु गुप्ता के साथ पीड़ित श्रद्धा अवस्थी,उनके पति आशीष,पीड़ित अजय गुप्ता और उनकी पत्नी समेत परिवार के कई लोग मौजूद रहे।कानपुर दक्षिण व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रदीप तिवारी, मो साकिफ कुरैशी,काले खान,नरेंद्र कठेरिया आदि भी थे।


No comments