पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए के कॉन्फ्रेंस हॉल परेड कानपुर में किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए के कॉन्फ्रेंस हॉल परेड कानपुर में किया गया

 


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा  पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए के कॉन्फ्रेंस हॉल  परेड कानपुर में किया गया। आई०एम०ए० कानपुर के अध्यक्ष डा० पंकज गुलाटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इन बीमारियों की गम्भीरता के विषय में बताया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवांशु मिश्रा वैज्ञानिक सचिव ने किया। वक्ताओं का परिचय डा० रोहन कुमार, संयुक्त वैज्ञानिक सचिव एवं डॉ गौरव दुबे, उपाध्यक्ष एवम इंचार्ज वैज्ञानिक सब कमिटी ने दिया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने दिया ।यह पत्रकार वार्ता आज आई०एम०ए० कानपुर शाखा तथा वेंकटेश्वर हॉस्पिटल दिल्ली, द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक सी०एम०ई० प्रोग्राम के सम्बन्ध में थी। यह सीएमई प्रोग्राम "लॉफ्टी हाल" गैजेंज क्लब, आर्य नगर कानपुर में सांय 8:00 बजे आयोजित कि गई है।डॉ विशाल कुमार चौरसिया ने बताया कि अब कानपुर शहर में लिवर सम्बंधित किसी भी प्रकार की  सर्जरी के परामर्श के लिए सुविधा ओपीडी के ज़रिये उपलब्ध होगी । डॉ विशाल चौरसिया ने और जानकारी देते हुए कहा की गंभीर लिवर रोग के कारण शरीर के प्रमुख अंग जैसे लिवर, किडनी आदि ख़राब हो जातें हैं  और ऐसी स्तिथि में इलाज के दृष्टिकोण से प्रत्यारोपण करना एक जीवन दायक विकल्प माना जाता है,ये दोनों ही कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रैस्ट कैंसर, महिलाओं के अंदर बहुत कॉमन हैं इसलिए यह जांच अपने गायनेकोलॉजिस्ट से सलाह लेकर करवा सकती हैं।कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि अधिकतर मरीज़ स्टेज 3 या स्टेज 4 पर पहुंच जाते हैं। जितना जल्दी हम कैंसर को डायग्नोज़ कर सकते हैं उतना ही जल्दी इसका इलाज संभव है और पूरी तरह से इसको ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा पेट संबंधित कैंसर या आंतों से सम्बंधित कैंसर की जांच के लिए एंडोस्कोपी नमक जांच की जाती है।आज के कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ डी पी अग्रवाल, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ अरुण खंडुरी,डॉ अर्चिता गुप्ता, डॉ स्नेहा झा थे के कार्यक्रम के पैनलिस्ट डॉ. अभिनव सेंगर, डॉ शुभ्रा मिश्रा, डॉ सौम्यालीन रॉय,डॉ राहुल गुप्ता थे।


No comments