मोहम्मद इसरार को उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव घोषित किया गया
कानपुर, उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के द्वारा मोहम्मद इसरार को उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। मोहम्मद इसरार को अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने पर कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुऐ अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शाहनवाज आलम, राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मोहम्मद इसरार एक ऊर्जावान नेता हैं, इनके पूर्व में किये हुए काम बताते हैं कि आने वाले समय मे अपनी नई जिम्मेदारी का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे।हर्ष व्यक्त करने वालो में कार्यवाहक अध्यक्ष कानपुर उत्तर कृपेश त्रिपाठी, पीसीसी सदस्य संदीप शुक्ला, पीसीसी सदस्य इखलाक अहमद, पीसीसी सदस्य ग्रीन बाबू, सतीश दीक्षित, एजाज रशीद, देवेन्द्र वर्मा, मोहम्मद रफीक, सौरभ यादव आदि थे।
Post a Comment