डीएम ने जनपद के 100 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने के दृष्टिगत मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर का भ्रमण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम ने जनपद के 100 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने के दृष्टिगत मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर का भ्रमण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी संदीप कुमार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के भ्रमण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक निशा यादव ने बताया कि जनपद के 15 विद्यालयों के 100 मेरीटोरीयस विद्यार्थियों को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भ्रमण का अवसर प्राप्त हुआ है, भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्युटिकल्स विभाग का भ्रमण किया एवं उनकी गतिविधियों को जाना। विद्यार्थियों के भ्रमण में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० अभिजीत मिश्रा एवं डॉ०विजेंद्र पुष्कर तथा डॉक्टर उग्रसेन ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया तथा विभिन्न विभागों के विभिन्न उपकरणों के बारे में एवं उनके कार्यविधि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अंत में वाइस चांसलर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा विज्ञान के प्रति जागरूक रहने का और वैज्ञानिक गतिविधियों एवं विज्ञान को समझने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक निशा यादव, सह समन्वयक में अभिषेक कुमार सिंह,अखिलेश मौर्य, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, बरकत उल्लाह अंसारी,मकसूद खान, उमेश यादव,अमित मौर्य, रमाकांत यादव, अमन पटेल आदि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।


No comments