जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया


 संत कबीर नगर  जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान खण्ड विकास कार्यालय परिसर, मेंहदावल, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले का उद्वघाटन मा0 विधायक मेंहदावल प्रतिनिधि अमित तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले के आयोजन किये जाने हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी की सराहना की एवं उपस्थित बेरोजगार प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी, ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक हर्बल्स एवं जे0एम0डी0 मैनपावर साल्युशन प्रा0लि0 ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 114 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेे ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक हर्बल्स में एरिया ऑफिसर, डिस्टिक मैनेजर के पद पर 16 एवं जे0एम0डी0 मैनपावर साल्युशन प्रा0लि0 में असिस्टेन्ट आपरेटर के पद पर 19 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में  कुल 35  प्रतिभागियों का चयन हुया। इस अवसर पर प्लेसमेन्ट प्रभारी अमित रावत, अभिषेक पाठक, संदीप गौड़, एम0आई0एस0 मैनेजर प्रशान्त मिश्रा, नितेन्द्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।


No comments